Lal Kitab's central theme is to diagnose problems by studying the chart of a person and providing simplistic solutions to him.The entire system is created solely to relieve people from there problems.The lal kitab is based on Samudrik shastra and jyotish gyan.
Monday, August 4, 2008
धन बचत और ऋण वसूल करने हेतु उपाय
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनकी आय अच्छी होने के बावजूद वह धन संचय नहीं कर पाते तो उसके लिए शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन १ लाल गुलाब का फूल, २ लाल चन्दन और रूई लेकर इन सब चीजों का एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजौरी या सेफ में रखें।ऐसा विधिपूर्वक करने से धन की बचत होने लगेगी तथा आर्थिक स्थिति में सुधार भी आएगा।६ माह के पश्चात् पहले रखी गई सामग्री को बदल कर नई सामग्री रखें।
जिन लोगों की अच्छी आय होने पर वह भविष्ता के लिए धन संचय नहीं कर पाते तो उसके लिए उन्हें किसी पात्र में मंगलवार के दिन लाल चंदन का बुरादा तिजौरी या सेफ में रखने से बचत होनी आरंभ हो जाएगी।इस उपाय को वर्ष में दो बार करें।
बचत करने के लिए किसी लोहे के पात्र में शहद भरकर तथा उसमें चांदी का चौकोर टुकड़ा डालकर रखने से धन की बचत होती है।
ऋण वसूल करने के लिए यदि आप ने किसी को उधार दिया है तो और वह व्यक्ति आप का धन धन वापिस नहीं कर रहा तो उसके लिए बेड़ की संख्या के बराबर लौंग लेकर, कच्चे कोयले की आग में जलाएं तथा जब तक धुंआ निकलना बंद ना हो जाए तब तक तब तक वहीं पर ही खड़े होकर देनदार व्यक्ति का ध्यान लगाएं ऐसा करने से डूबा हुआ धन वापिस मिल जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment