Monday, August 4, 2008

व्यापार वृद्वि अथवा नया व्यवसाय शुरू करने हेतु उपाय

यदि आप अपने पुराने व्यवसाय के साथ कोई अन्य व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो पुराने कारोबार में प्रयोग में में लाई जाने वाली वस्तुएं नए व्यवसाय के स्थान पर रखने से धन का लाभ होगा और काम में उन्नति मिलती है। यदि आप नौकरी के लिए इन्टरव्यु पर जाते हैं या कारोबार के सिलसिले में यात्रा पर जाते हैं तो घर से निकालने से पहले थोड़ा सा मीठा खाकर निकलें और साथ में आधा लीटर दूध मन्दिर में रखकर जाने से किसी भी कार्य में विध्न-बाधाएं नहीं आयेंगी। यदि आपको व्यापार आदि में घाटा होता है तो काले घोड़े की नाल लाकर दुकान के प्रवेश द्वार पर इस प्रकार लगाएं कि प्रत्येक ग्राहक की नजर उस पर पड़े।इससे आप के व्यापार में वृद्वि होगी। जिस व्यक्ति की दुकान या फैक्टरी न चल रही हो और कार्य को बांधे हुए की आशंका हो तो शुक्रवार के दिन फूल से कच्चे दूध का छिड़काव हर कमरे के चारों कोनों में करने से व्यापार में वृद्वि होगी। शुक्रवार के दिन- दिन छुपने के बाद सात सफेद बर्फी के टुकड़े लेकर नदी या पार्क के किनारे रखने से बिक्री में बढोतरी होगी। यदि आप स्वतन्त्र व्यवसायी हैं जैसे डाक्टर, कन्सलटेन्ट, चार्टर्ड एकााउन्टेन्ट, वकील या किसी भी तरह का कोई व्यवसाय करते हैं तो हर बृहस्पतिवार को गणेश जी पूजा करें और गणेश स्तुति या गणेश स्त्रोत का पाठ करें। पीले लडुआें का भोग लगाकर पानी वाला नारियल चढ़ाने से आय में वृद्वि होगी और अपने गल्ले में भोज पत्र भी रखें। सरकारी नौकरी में उन्नति और स्थायी रूप से बनी रहे इसके लिए बुधवार को पीपल की जड़ पर जल चढ़ाएं।

No comments: