Monday, August 4, 2008

लम्बी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए उपाय

जिस व्यकित को लम्बे समय से कोई बीमारी हो या एक बीमारी समाप्त होने के बाद कोई दूसरी बीमारी से ग्रस्त हो जाता हो और बहुत कोशिश करने के बाद भी बीमारी से छुटकारा नहीं मिलता है तो इसके लिए यह उपाय करें- १. लम्बी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए शनिवार की रात को बेसन या मकई की रोटी बनाकर तथा सरसों के तेल से चुपड़कर रोगी के सिर से सात बार वारकर (उतारकर) रोटी काले कुत्ते को खिलाएं।ऐसा करने से रोगी की तबीयत में सुधार होता है तथा लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से मुक्ति मिल जाती है। २. घर के सभी सदस्यों एंव घर में आए हुए मेहमानों की संख्या के बराबर मीठी रोटियॉ बनाकर महीने में एक बार कुत्तों एंव कौआ को डालें। ३. एक बड़ा सा सीताफल लें जो अंदर से पूरी तरह से पका हो एंव खोखला हो उसे महीने में एक बार धर्मस्थान में देने से बीमारी ठीक हो जाती है। ४. यदि किसी भी प्रकार से रोगी की तबीयत में सुधार ना होता हो तो ४३ दिन लगातार रात के समय २ तांबे के सिक्के अपने सिरहाने रखकर सोएं और प््राात: काल वह पैसे किसी भंगी को दे दें। ५. कभी भी कब्रिस्तान या शमशान घाट से गुजरते समय वहां पर कुछ पैसे गिरा दें। यह एक गुप्त सहायता होती है।

No comments: